रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान मजदूर संगठन सोसाइटी लगातार जनहितेषी कार्यों को लेकर आवाज उठाती आ रही हैं। साथ ही समस्याओं का समाधान भी करा रही हैं। इसी कड़ी में सोसायटी पदाधिकारियों के प्रयास से ग्राम कमेलपुर में 3 महीने से खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल ठीक हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए किसान मजदूर संगठन सोसायटी के
जिलाध्यक्ष हरिद्वार अरुण सैनी ने बताया कि विगत 5 दिन पहले उनसे ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव कमेलपुर में 3 महीने से सरकारी ट्यूबवेल खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और अपनी समस्या बताई लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्यूबवेल ठीक नहीं हो पाया। इस समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष अरुण सैनी, जिला सलाहकार एडवोकेट दीपक और मोनू सैनी नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले और लिखित शिकायती पत्र अधिकारी को दिया और 3 दिन के अंदर समस्या का निवारण करने के लिए कहा। इस पर अधिशासी अभियंता सुरेश पाल के आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी ने ट्यूबवेल को चालू करा दिया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को फोन कर उनका आभार जताया। वहीं ट्यूबवैल सुचारू होने से किसानों में खुशी की लहर हैं।