रुड़की। ( बबलू सैनी ) आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत क्वाड्रा इंस्ट्टियूट ऑफ आयुर्वेद ने शुक्रवार को ग्राम रहमतपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में क्वाड्रा हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. मयंक बिश्नोई, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. भूमि सोनी, डॉ. अंकित त्यागी की संयुक्त टीम ने जोड़ो दर्द, श्वास रोग, चर्म रोग, हृदय आदि रोगों के लिये निःशुल्क परामर्श दिया व कैम्प में आये रोगियों को निःशुल्क दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रधान पदम कुमार ने कहा कि क्वाड्रा हॉस्पिटल इस क्षेत्र के लिये वरदान सिद्ध हो रहा है। आज के इस कैम्प से सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ प्राप्त किया है। जिसके लिये ग्राम रहमतपुर संस्थान का आभारी है। नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि आज के इस कैम्प में ग्रामीणों ने अच्छी जागरूकता दिखाई। जल्द ही क्षेत्र में दूसरा शिविर आयोजित किया जायेगा। क्वाड्रा संस्थान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्षेत्र में गत दो माह से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यह कार्यक्रम अगस्त माह तक निरन्तर सुचारू रहेंगे।