रुड़की। ( बबलू सैनी )
उप-शिक्षा अधिकारी रुड़की द्वारा रुड़की नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।
शुक्रवार को उप शिक्षा अधिकारी रुड़की सावेद आलम ने रुड़की नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नम्बर-16 एवं 14 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाएं या तो अनुपस्थित मिली या देर से स्कूल में आई। प्राथमिक विद्यालय नम्बर 16 की प्रधानाध्यापक वंदना आहूजा 10 बजे, उसी स्कूल की शिक्षिका मोनिका त्यागी एवं अनिता पुंडीर एवं पूनम सहायक अध्यापक 9:45 पर विद्यालय पहुँची, इसके अलावा विद्यालय में अनेक अनियमितताएं पाई गई। विभाग की ओर से गणवेश का पैसा आया हुआ है, जिसका अभी तक छात्र/छात्राओं को लाभ नही दिया गया है। मध्यायन भोजन योजना की पंजिका 1 मार्च से अपूर्ण पाई गई। विभाग की ओर से निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की धनराशि विद्यालय में आई हुई है। परंतु बच्चों को इसका लाभ नही दिया गया। विद्यालय में पंजिकृत 105 बच्चों में से 17 बच्चे ही उपस्थित मिले, जो कि शिक्षिकाओं के देरी से स्कूल आने का प्रमुख कारण लगता है। किसी भी शिक्षिका द्वारा विद्यालय में दैनिक नन्दनी नही बनाई गई है, जबकि समय- समय पर विभाग द्वारा शिक्षकों को दैनिक नन्दनी बनाये जाने के आदेश पारित किए जाते रहे है। निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षक डायरी का ना बनाया जाना भी सीधे तौर पर विभागीय आदेशों का उलंघन है। उप-शिक्षा अधिकारी सावेद आलम ने चारों शिक्षिकाओं से 7 दिन के अंदर औचित्यपूर्ण जवाब तलब किया है। उसके बाद शिक्षिकाओं के विरुद्ध सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली, अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 तथा संशोधित 2010 के अधीन अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शिक्षिकाओं से स्पस्टीकरण मांगा है।