कलियर। ( बबलू सैनी )
सूटकेश में प्रेमिका का शव लेकर घूम रहे युवक की कहानी में झोल ही झोल नजर आ रहे हैं। युवक ने प्रेमिका का नाम और पता गलत बताया था, वहीं होटल में भी युवती की गलत आईडी दी गयी थी। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो झूठ से पर्दा उठने लगा। युवती मंगलौर निवासी निकली। वहीं देर रात तक युवती के परिजन भी कलियर थाने पहुँच गए। देर शाम ज्वालापुर निवासी एक युवक एक युवती के साथ कलियर स्थित एक होटल (गेस्ट हाऊस) में पहुंचा और उसने वहां एक कमरा किराए पर लिया। कुछ देर बाद युवक एक बड़ा सा सूटकेस लेकर होटल से बाहर जाने लगा, तो होटल कर्मियों को शक हुआ। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो सूटकेस खुलवा कर देखा, उसके अंदर से एक युवती का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसका नाम गुलशेर है और वह ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान का निवासी है और उसकी प्रेमिका काजल का यह शव है और यह भी ज्वालापुर की ही रहने वाली है। पुलिस ने होटल में आईडी चेक की, तो वह युवक के बताए अनुसार ही निकली। आगे युवक ने बताया था कि वह दोनो आठ साल से रिलेशनशिप में थे और परिजन उनके विवाह को तैयार नही थे। इसलिए आज होटल में आत्महत्या करने आये थे। युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, तो उसकी मृत्यु हो गयी। अब वह शव को लेकर नहर में फेंकने जा रहा था और स्वयं भी वहां आत्महत्या करता। पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की और युवती के बारे में जानकारी जुटाई तो होटल में दी गयी आईडी झूठी निकली। हकीकत में युवती मंगलौर में मोहल्ला लालबाड़ा निवासी थी, जिसका नाम रमसा पुत्री राशिद ज्ञात हुआ। पुलिस ने परिजनों तक सूचना पहुँचायी तो देर शाम परिजन कलियर थाना पहुँच गए। युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री मंगलौर कस्बा स्थित एक विवाह समारोह में गई थी, जिसके बाद में वापस नहीं लौटी और शायद वहीं से युवक उसे बहला-फुसलाकर ले आया होगा। युवती के पिता ने बताया कि युवक उनकी दूर की रिश्तेदारी में आता है, लेकिन प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनके चार बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ी उनकी यह पुत्री थी। जोकि पढ़ने लिखने में होशियार थी और भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज से बीकॉम कर रही है। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस और परिजन पूरी सच्चाई जानने में जूटे हैं। युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। इस सच से अभी पर्दा उठना बाकी है। वहीं मामले की जानकारी पाकर मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी भी कलियर थाने में पहुँच गए। उन्होंने एसपी देहात परमिन्दर डोभाल से मामले की जानकारी ली और उचित कार्रवाई करने की बात कही।