रुड़की। ( बबलू सैनी ) कोविड काल में केंद्र सरकार की ओर से शुरू हुये निःशुल्क वितरण प्रक्रिया में राशन डीलरों द्वारा जमकर घालमेल किया जा रहा है। इस तरह की चर्चाएं ग्रामीण क्षेत्र में जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में विगत दिवस सिकंदरपुर भैंसवाल भगवानपुर में राशन डीलर फैसल पुत्र एजाज की हठधर्मिता के चलते शासन द्वारा बांटा जाने वाला निःशुल्क राशन का वितरण नहीं किया जा रहा। आलम यह है कि उक्त राशन डीलर सरकार की ओर से बंटने वाले निःशुल्क राशन को डकार जाता हैं और यदि इस सम्बन्ध में कोई ग्रामीण प्रश्न करता हैं, तो उक्त राशन डीलर उससे अभद्रता पर उतारू हो जाता हैं और बोलता है कि आखिर वह कौन हैं, जो उससे इस तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं। निःशुल्क राशन को वह बांटे न या नहीं? यह उनकी मर्जी हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त राशन डीलर ने आज तक सिर्फ दो-चार बार ही लाभार्थियों को निःशुल्क राशन मुहैया कराया वह भी सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए। लेकिन इसके बाद बचने वाले राशन को डीलर ने डकार लिया। विगत दिवस जब इस सम्बन्ध में कुछ लाभार्थियों ने राशन को लेकर डीलर से सवाल किया, तो डीलर, उसके भाई व पिता ने लाभार्थियों के साथ मारपीट तक कर दी और गाली-गलौच करते हुए जमकर प्रताड़ित किया। राशन डीलर की खुलेआम गुंडई से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को उक्त डीलर के खिलाफ शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मंाग की। साथ ही इस सम्बन्ध में पूर्ति अधिकारियों को भी शिकायत कर उक्त डीलर का लाईसेंस निरस्त करने की मांग उठाई।