रुड़की। ( बबलू सैनी ) आमखेड़ी के पूर्व प्रधान चौ. जसवीर सिंह पुत्र खजान सिंह ने सीओ मंगलौर को लिखे शिकायती पत्र में बताया कि उनके एक रिश्तेदार जसवीर सिंह पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम गड़ोला बीमारी के चलते भगवानपुर के आरोग्यम् अस्पताल में भर्ती थे। मेरे भतीजे आदित्य ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जसवीर सिंह उपरोक्त को शाम के समय मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन फिर भी उन्हें वेंटीलेटर पर रखे हुये हैं। इस सम्बन्ध में पहले अस्पताल प्रबन्धन से बातचीत की गई, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो 112 नंबर पर फोन कर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहंुची ओर अस्पताल प्रबन्धन को फटकार भी लगाई और उक्त मामले में तहरीर देनेे के लिए कहा। लेकिन जब वह तहरीर लेकर थाने में पहंुचे, तो थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने तहरीर छीनकर उसे फाड़ दिया और मेरे साथ जमकर अभद्रता की तथा थाने से बाहर निकाल दिया। साथ ही पीड़ित ने कहा कि वह कांग्रेस सेवादल में प्रदेश महासचिव के पद पर सेवारत् हैं और राजनीतिक व्यक्ति हैं। थानाध्यक्ष के अशोभनीय व्यवहार से वह आहत हैं। इसलिए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये। साथ ही पूर्व प्रधान जसवीर सिंह ने कहा कि अगर 10 दिन के अन्दर भगवानपुर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share