Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा थाने में सीओ मंगलौर ने होली पर्व को लेकर की ग्रामीणों व गणमान्य लोगों के साथ शांति बैठक

झबरेड़ा थाने में सीओ मंगलौर ने होली पर्व को लेकर की ग्रामीणों व गणमान्य लोगों के साथ शांति बैठक

रुड़की। ( बबलू सैनी ) सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के द्वारा होली पर्व के मद्देनजर पुलिस बल के साथ आज थाना प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, किसानों, व्यापारियों व मीडिया के साथ एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी से पुलिस अधिकारियों ने होली के पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण एवं शांति बनाये रखने की अपील की। साथ ही कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति होली पर्व पर शांतिभंग करने का प्रयास करेगा, तो पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। इस दौरान सभी सीएलजी मेम्बर से भी अपेक्षा की गई कि अगर उन्हें होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के बारे में कोई जानकारी मिलती हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही होली पर्व के दौरान पुलिस भी लगातार गश्त करेगी। इस दौरान उन्होंने सभी से नशा न करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी लोगों से होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share