रुड़की। ( बबलू सैनी ) रविवार को टोडा कल्याणपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन क्रांति संगठन की महा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव व दूरदराज से पहुंचे किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन क्रांति के पदाधिकारियो ने बताया कि यह संगठन दबे-कुचले किसानों की आवाज को लगातार उठा आ रहा है और किसी भी किसान के उत्पीड़न के खिलाफ हर समय किसानों के साथ खड़ा हुआ है। साथ ही बताया कि अगर कहीं भी किसी भी किसान भाई का उत्पीड़न होता है, चाहे वह छोटा किसान हो या बड़ा किसान हो, संगठन हर समय कदम से कदम मिलाकर उस पीड़ित के साथ खड़ा हैं। इसके साथ ही आज टोड़ा कल्याणपुर गांव में भाकियू (क्रांति) संगठन के विस्तार हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन की सदस्यता भी दिलवाई और गांव के लोगों को भारी संख्या में संगठन से जोड़ने का आश्वासन दियागया। जनसभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश सैनी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, पंकज सैनी, प्रदेश अध्यक्ष महंत सचिन टोडा, युवा प्रदेश अध्यक्ष सज्जाद राव, प्रदेश महामंत्री प्रभात सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पाल, जिला प्रभारी नवीन राजपूत आदि संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही निहाल गिरी, सुभाष सैनी, विक्रांत गिरी, राहुल, हरपाल सैनी, राजपाल कश्यप, राकेश गिरी, अभिनंदन पटेल, शमशुदीन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।