रुड़की। ( बबलू सैनी ) होली के त्यौहार को लेकर पुलिस ने नारसन में ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई। इसके साथ ही युवाओं में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए भी जागरूक किया गया। वहीं सीओ मंगलौर पंकज गैरोला व कोतवाल अमरचंद शर्मा ने लोगों से सुरक्षा को लेकर अपने-अपने गांव व बाजारों में कैमरे लगाने की अपील की। ताकि किसी घटना को रोकने में कामयाबी मिल सके। वहीं ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुलिस को दुकानों में कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया तथा गांव के चौराहों पर भी पुलिस भी कैमरे लगाने पर जोर दिया। वहीं कोतवाल अमरचंद शर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति त्यौहार पर हुडदंग न मचाये। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने वाले व माहौल खराब करने वालों पर उनकी नजर रहेगी।