कलियर। ( बबलू सैनी ) क्षेत्राधिकारी रुड़की ने कलियर थाने का त्रैमासिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दस्तावेजों को चेक कर उनके रख-रखाव के लिये उचित निर्देश दिए। साथ ही मलखाना और थाना परिसर में खड़े वाहनो का भी जायजा लिया।
शनिवार को कलियर पहुँचे क्षेत्राधिकारी रुड़की विवेक कुमार ने थाने का त्रैमासिक निरक्षण कर थाना प्रांगण में सफाई व्यवस्था देखी और साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वह मालखाना पहुंचे। जहां असलाहों को बारीकी से देखा। इसके रख-रखाव के बारे में जानकारी कर अभिलेखों को चेक किया और कम्प्यूटर कक्ष सीसीटीएनएस, मालखाना, थाना परिसर में खड़े वाहनों का भी जायजा लिया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष को फरियादियों की फरियाद प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाने को कहा। फरियादियों से सही तरह से बात की जाए और अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाया जाये। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि थाने का त्रैमासिक निरक्षण किया गया हैं, जिसमें अपराध रजिस्ट्रर, मालखाने का निरक्षण कर सभी चीजों को दरुस्त करने के निर्देश थाना प्रभारी की दिए गए हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी, ईमलीखेडा चौकी आमिर खान, धनौरी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार, एसआई गिरीश चन्द्र, एसआई दिवेन्द्र चौहान, एसआई शिवानी नेगी, संदीपा भंडारी, एचसीपी धनवीर सिंह, प्रमोद काला, सोनू चौधरी, विनोद कुमार, देवी प्रसाद, तेजपाल सिंह, अलियास, बालियान, संजय पाल, संजीव कुमार सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share