रुड़की। ( बबलू सैनी ) शुक्रवार को ट्रैफिक/अपराध पुलिस अधीक्षक हरिद्वार मनोज कुमार कात्याल ने टैªफिक पुलिस लाईन रुड़की का वार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर बोलते हुए एसपी टैªफिक/क्राईम मनोज कुमार कात्याल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने और उनका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में ऑनलाईन ऐप सहायक सिद्ध होगा। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। साथ ही कहा कि लोगों को मोबाईल ऐप के प्रति जागरूक करेंगे तथा यह ऑनलाईन ऐप यातायात जागरूकता में क्रांति के रुप में मिल का पत्थर साबित होगा। इस दौरान
उन्होंने आरटीओ व कोर्ट के पेंडिंग मामलों के रजिस्ट्ररों का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पार्किंग नहीं हैं, वहां इसकी व्यवस्था की जायेगी और बस अड्डे पर जाम न लगे, बच्चों के स्कूल की छुट्टी के समय जाम से निजात के लिए विशेष निगरानी किये जाने के निर्देश उन्होंने अधिनस्थों को दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि रुड़की शहर की टैªफिक लाईटों को जल्द शुरू कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आरटीओ विभाग नये वाहन लेने वाले लोगों को निर्देशित करें कि वह उक्त वाहन खड़ा करने का पार्किंग स्थल की एनओसी यातायात पुलिस से लें, इससे सड़कों के आस-पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध रुप से खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जाम की समस्या से रुड़की शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए 18 जगहों को चिन्हित किया गया हैं, जहां पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी और यहां लगने वाले जाम को दुरूस्त रखा जायेगा। इस दौरान उन्होंने सीज वाहनों का भी निरीक्षण किया और कहा कि टी.पी. लाईन में खड़े दुपहिया वाहनों की भी जल्द नीलामी प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि यहां स्थान खाली हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाये। इस दौरान सीओ राजेश सिंह रावत, टीआई अखिलेश कुमार, टीएसआई योगेश सक्सेना, एएसआई सुशील कुमार सैनी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।