Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / चौधरी सेठलाल परमार ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं, जताया जनता का आभार

चौधरी सेठलाल परमार ने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं, जताया जनता का आभार

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कांग्रेस किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने झबरेड़ा से वीरेन्द्र जाती की प्रचंड जीत व भगवानपुर से ममता राकेश, कलियर से फुरकान अहमद, ज्वालापुर से इंजी. रवि बहादुर वाल्मीकि व हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत  की जीत को लेकर खुशी जताई और कहा कि आम जनता ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर जो भरोसा जताया हैं, उस पर यह सभी नव-नियुक्त विधायक पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे तथा अपने विधायक निधि से क्षेत्रों का चहंुमुखी विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि वह जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं और उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी द्वारा डेढ़ दर्जन सीटों पर बड़ी जीत हासिल की गई। साथ ही कहा कि हम सत्ता से जरूर दूर हुये हैं, लेकिन जनता के दिलों में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस पार्टी की जड़ें उत्तराखण्ड में मजबूत होंगी और आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रुप से कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत की हार को लेकर अफसोस जताया और कहा कि उनका सपना उत्तराखण्ड में चहंुमुखी विकास करना था। जिसे जनता ने पसंद नहीं किया। इस दौरान उन्होंने जीते हुये सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी तथा शिकस्त खाये पार्टी के नेताओं को जनसेवा में पुनः लगने का आहवान किया और कहा कि निराशा ही आशा में बदलती हैं। व्यक्ति को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share