रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार ने विद्युत विभाग की कार्यशैली का विरोध करते हुए कहा कि मौजूदा समय में किसानों की गलत ढंग से आर.सी. काटी जा रही हैं। जब शुगर मिल द्वारा ही वर्ष 2017-18 व 2018-19 का गन्ना भुगतान किसानों को नहीं दिया गया, तो ऐसे में वह विद्युत बिल कहां से जमा करें। किसानों के सामने आज बड़ी परेशानी हैं। ऐसी स्थिति में भी विद्युत विभाग के अधिकारी गलत ढंग से किसानों को परेशान कर रहे हैं। आर.सी. काटकर उनका मानसिक शोषण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग होश में आये और इस प्रकार की आर.सी. न काटें। उन्होंने कहा कि जैसे ही मिल की ओर से पुराने गन्ने का भुगतान किया जायेगा, उसी के अनुरुप किसान भी अपना बकाया बिल विभाग में जमा करेंगे। चौ. सुभाष नंबरदार ने कहा कि एक ओर जहां बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, वहीं विभाग के अधिकारी भी किसानों की परेशानी को नहीं समझ पा रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसे भाकियू (अ) किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर जल्द आर.सी. वापस नहीं ली गई, तो वह आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।