रुड़की। ( बबलू सैनी ) महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय बाल गृह रोशनाबद में निवासरत् मूकबघिर 14 वर्षीय बालक दो वर्ष पूर्व अपने परिजनों से बिछड़ गया था। जो बाल कल्याण समिति देहरादून के आदेश पर करीब 7 माह से यहां बाल गृह में निवासरत् था। मूकबघिर बालक होने के कारण अनेकों पते बता रहा था। संस्था द्वारा उसका पता लगाने का प्रयास किया गया और बालक के द्वारा बताये गये पते की खोज कराई गई, ताकि बालक अपने परिजनों से सकुशल मिल सके। पता तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस की सहायता ली गई। हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार द्वारा बालक के पते को गहनता से लेते हुए उसके पते को खोज लिया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई और परिजनों ने अपने बालक को पहचान लिया। आज बालक के परिजन राजकीय बालगृह रोशनाबाद पहंुचे और बालक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिये जाने के आदेश बाल कल्याण समिति द्वारा पारित किये गये। बालक अपने परिजनों से मिलकर बेहद खुश हुआ। वहीं परिजनों ने भी सभी अधिकारियों और कर्मियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला प्रोवेशन अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, अधीक्षक राजकीय बाल गृह, अन्वेषक एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, सदस्य तथा संस्था के अन्य सभी कर्मी मौजूद रहे।