रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलवार को रोटेªक्ट क्लब जेनेसिस रुड़की द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च तक चलाये जा रहे ‘महादान-7’ रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम् हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से रामनगर में लैबर चौक के निकट किया गया, जिसमें क्लब के लोगों ने 38 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष चिराग ठाकुर ने कहा कि रक्तदान ‘महादान’ होता हैं और इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं। अगर रक्त देने से किसी मरीज की जान बच जायें, तो उससे बड़ा पुण्य दुनिया में कोई नहीं हैं। इसलिए अन्य लोगों को भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समय- समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि मरीजों की जान बच सके। वहींे प्रोजेक्ट
चेयरमैन पारस सांई ने कहा कि उनका क्लब पिछले लंबे समय से मरीजों की सेवार्थ रक्तदान करता आ रहा हैं और यह शिविर 7 से 13 मार्च तक चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह रक्तदान शिविर चलाया जा रहा हैं। यह 38 यूनिट रक्त एकत्रित कर आरोग्यम् अस्पताल रुड़की को दिया गया। साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रोटेªक्ट क्लब जेनेसिस के पदाधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रश्ंासा की और जनहित में इसे एक बड़ा कदम बताया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष चिराग ठाकुर, सचिव अंकित सैनी, कोषाध्यक्ष अंकित गोयल, अजय मदान, शुभम गोयल, विजय अरोड़ा के साथ ही अस्पताल की टीम में डॉ. कामरान (एमबीबीएस), उर्विशा सैनी, वसीम, सावेज, सुमित चौधरी, आशु, अरूण कुमार, बिट्टू कुमार, अनुराग आदि मौजूद रहे।