रुड़की। ( बबलू सैनी ) दिल्ली- हरिद्वार ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में अधिकृत भूमि का उचित मुआवजा (बाजारी मालियत) दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी के नेतृत्व में हरचंदपुर माजरा स्थिर्त इंट भट्टे पर धरना- प्रदर्शन किया। साथ ही इस सम्बन्ध में मौके पर पहंुचे एसडीएम भगवानपुर को जिलाधिकारी को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने बताया कि प्रतिकर वितरण हेतू राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 3एच के अन्तर्गत प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यालय सक्षम प्राधिकारी/ विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी हरिद्वार से ज्ञात हुआ है कि हमें सर्किल रेट के आधार पर प्रतिकर निर्धारण किया जा रहा हैं। जबकि पिछले दस वर्षों से सर्किल रेट में कोई बढोतरी नहीं की गई। साथ ही कहा कि उक्त भूमि की बाजारी मालियत बहुत अधिक हैं, हम सभी किसानों का कृषि कार्य के अलावा अन्य कोई दूसरी धंधा कमाई का नहीं हैं। ऐसे में जब हमारी कृषि भूमि चली जायेगी, तो हम अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पायेंगे। इसीलिए हमें भूमि का प्रतिकर बाजारी मालियत व सर्किल रेट में जो अधिक हो, निर्धारित किया जाये। अन्यथा की स्थिति में हम अपनी कृषि का ग्रहण नहीं छोड़ेंगे। साथ ही किसानों ने कहा कि हमें अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाये, इसके साथ ही हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड़ भी बनाई जाये, ताकि किसानों को अपने खेतों में आने-जाने में असुविधा न हो और जिन स्थानों पर पानी की निकासी बंद हो रही हैं, वहां भी शेष बची भूमि की सिंचाई हेतू व्यवस्था की जाये। इस दौरान सभी किसानों ने एक राय होकर एसडीएम को अवगत कराया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो वह भूमि से अपना कब्जा नहीं छोड़ेंगे और धरना-प्रदर्शन भी करना पड़ा, तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं एसडीएम ब्रिजेश तिवारी ने भी किसानों को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को वह ज्ञापन देने के साथ ही अवगत भी करायेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्दन त्यागी, डॉ. रामपाल, एड. बृजमोहन त्यागी, बाबूराम प्रधान, बिलमतेश, जसवीर, पवन कुमार, सचिन त्यागी, छोटन, राकेश, चौ. दिले सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।