रुड़की। ( बबलू सैनी )
पति-पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपने आप को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। इसके बाद घटना से अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग चींख- पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया।
ज्ञात रहे कि सुमित पाल पुत्र मूलचंद लाल (26) मोहनपुरा का निवासी है और उसका पिछले कुछ दिनों से पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था, लेकिन आज अचानक से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे परेशान सुमित पाल (26) ने पहले तो अपने हाथ की नस काट ली, उसके बाद भी वह नहीं माना और गोली मारकर अपने आप को मौत के घाट उतार लिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात रहे सुमित अपने भाईयों में सबसे छोटा भाई है ओर उसकी तीन माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है।
उधर जब इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नही है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
आपसी झगड़े में पत्नी से तंग आकर पति ने खुद को मारी गोली, दर्दनाक मौत
