रुड़की। ( बबलू सैनी )
मोहल्ला सोत्त स्थित धोबी घाट में देर रात्रि आग लग जाने के कारण लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना चौकीदार नारायण बहादुर ने पुलिस को दी, जिस पर हेड कांस्टेबल विकास त्यागी रात्रि में फायर ब्रिगेड एएसआई अतर सिंह राणा को अपने दल के साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जिस पर काफी देर में काबू पाया गया।प्रातः घटना की सूचना मिलने पर मेयर गौरव गोयल भी धोबी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ितों से वार्ता कर उन्हें राज्य सरकार एवं स्थानीय स्तर पर उचित सहायता दिलाए
जाने का आश्वासन दिया। वहीं शायर अफजल मंगलौरी, पार्षद आशीष अग्रवाल तथा नितिन त्यागी आदि ने भी आग लगने की घटना की जानकारी ली तथा पीड़ितों को साहस बंधाया।
वहीं घटना की जानकारी पाकर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही पीड़ित को अपनी ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया। इस घटना से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है।