रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान के चोरी हुये टैªक्टर को बरामद कराने के लिए किसानों ने आज लखनौता पुलिस चौकी पर धरना- प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा उन्हें टैªक्टर बरामद कराने का आश्वासन देकर वापस भेजा गया।
बताया गया है कि टिकौला गांव निवासी नरेन्द्र सिंह की दुकान के सामने लखनौता चौराहे पर किसान द्वारा अपनी टैªक्टर-ट्राली खड़ी की गई थी। अज्ञात बदमाशों ने मौका देखकर ट्राली को वहीं छोड़ते हुए टैªक्टर चोरी कर लिया था। यह घटना 23 फरवरी की बताई गई हैं। इस सम्बन्ध मंे पीड़ित किसान पप्पू ने पुलिस को तहरीर देकर टैªक्टर बरामद करने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ टैªक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया। बस इसी से नाराज सैकड़ों किसान अशोक चेयरमैन के नेतृत्व में लखनौता चौराहे पर एकत्र हुये और टैªक्टर बरामद करने की मांग की। इस दौरान किसान चौकी प्रभारी की कार्यशैली से भी नाराज दिखाई दिये और पुलिस चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गये। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंुचे और किसानों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को जल्द ही टैªक्टर बरामद कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान धरना समाप्त कर वापस लौट गये। इस मौके पर अमित कुमार, प्रताप सिंह, संजय, राजेश, विजय, नरेन्द्र, अशरफ समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार