रुड़की। ( बबलू सैनी ) वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार की याचिका पर प्रणव सिंह और सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं।
ज्ञात रहे कि वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी उमेश कुमार की याचिका पर सुनवाई के बाद सरकार और खानपुर के निवर्तमान भाजपा विधायक प्रणव सिंह से जवाब मांगा गया है। याचिका में वरिष्ठ पत्राकार उमेश कुमार ने सुको को अवगत कराया कि खानपुर से भाजपा के निवर्तमान विधायक प्रणव सिंह गाड़ियों पर हूटर का इस्तेमाल करते हैं। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तराखंड सरकार और निवर्तमान विधायक प्रणव सिंह को नोटिस जारी किया गया है। निवर्तमान विधायक प्रणव सिं व उनके परिजनों द्वारा अवैध रुप से प्रतिबंधित हूटर का इस्तेमाल किया जा रहा था। उनके द्वारा अनावश्यक रुप से हूटर बजाकर जनता को परेशान किया जाता था। जिस पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने संज्ञान लिया और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में गए, जिस पर अब बड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने बताया कि हूटर बजाकर जनता पर रौब गालिब करने वालों के खिलाफ ये कार्यवाही हुई है। उन्होंने कहा कि जब-जब कोई जनता के साथ अन्याय करेगा, वो तब-तब जनता की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार