रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज तांशीपुर व फाजिलपुर में युवा त्यागी जागृति संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गांव के नौजवानों तथा बड़े बुजुर्गो का मार्गदर्शन मिला। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मूल विचारधारा को समाज के सामने रखा। इसे लेकर समाज के लोगों मंे एक नया उत्साह और नई उर्जा का संचार देखने को मिला। गांव के प्रबुद्ध जनों ने युवा समाज को तन-मन-धन से संगठन को विस्तारित तथा समाज को एकजुट करने के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अप्रैल तक त्यागी समाज के प्रत्येक गांव में जाकर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा तथा समाज के प्रत्येक परिवार को संगठन से जोड़ा जायेगा। साथ ही समाज के उत्थान व समाज मंे फैली बुराईयों को दूर करने की सभी ने शपथ ली। इस दौरान सभी को निःशुल्क ‘गीता’ वितरित की गई। इस मौके पर स्वामी हंसानंद ने जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में बताते हुए कहा कि इसका अनुश्रण करें और भगवान श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलें। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, प्रदीप त्यागी, अजय, गौरव, मुकुल, निधिश, दीपक, एड. जितेन्द्र त्यागी, सोनू, राजबीर त्यागी, पुनीत त्यागी, शुभम, अमित, प्रदीप, मनमोहन, अमर, अंकुर त्यागी, विक्की, मोनू, मास्टर कुंवरपाल, मामचंद त्यागी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।