रुड़की।  ( बबलू सैनी ) एक ओर जहां भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में पारदर्शिता को निर्माण कार्यों में पहले पायदान पर रखा गया, वहीं सलेमपुर- इकबालपुर मार्ग कई जगह से पूरी तरह टूट गया। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में हो रही है। वहीं दूसरी ओर तांशीपुर मुख्य मार्ग से खाताखेड़ी की ओर जाने वाली इंटरलॉकिंग टाईल्स की सड़क देवपुर के रास्ते तक पूरी तरह टूट गई। इसे लेकर भी लोगों में सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। बताया गया है कि सलेमपुर से खाताखेड़ी तक कुछ माह पूर्व ही नई सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया था। लेकिन बनने के बाद से ही यह सड़क कई स्थानों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इसकी बजरी निकलकर बाहर सड़क पर आ गई। जिस पर फिसलकर आने-जाने वाले वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा इस सड़क के निर्माण में भारी गड़बडी की गई और टेंडर के अनुरुप धरातल पर कार्य को अंजाम नहीं दिया गया। घटिया सामग्री लगने के कारण यह

सड़क अनेक स्थानों से टूट गई। स्थानीय लोग इस सड़क के टूटने से बेहद नाराज हैं। साथ ही इस सम्बन्ध में लोनिवि के अधिकारियों से भी शिकायत की गई हैं, हालांकि इन टूटे स्थानों पर मिट्टी डालकर इस कृत्य को छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अधिक दिन नहीं चल पाया। तरह-तरह के सवाल सम्बन्धित ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर उठ रहे हैं। वहीं तांशीपुर से खाताखेड़ी की ओर जाने वाली इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण तत्कालीन जिपं अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा राज्य वित्त योजना के तहत खाताखेड़ी तक इंटर लॉकिंग टाईल्स का निर्माण कराया गया। जिसके प्रस्तावक मो. अखलाक जिपं सदस्य रहें। लेकिन बनने के कुछ दिनों के बाद ही यह सड़क बुरी तरह टूट गई और टाईल्स टूटकर बिखरकर गई। यह मार्ग खेतों के रास्ते गांव तक जाता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरुप कार्य नहीं किया गया और यही कारण रहा कि घटिया किस्म की टाईलें लगाकर सरकारी पैसे को ठिकाने लगाया गया। स्थानीय समाजसेवी लोगों ने इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सम्बन्धित ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मंाग की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share