रुड़की। ( बबलू सैनी ) यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के छात्रों के चिंतित परिजन केंद्र सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर अपने बच्चों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के गढ़वाल मंडल प्रभारी प्रदीप त्यागी ने बताया कि उनकी ऋषिकेश निवासी भांजी कु. तमन्ना त्यागी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। युद्ध का संकट आने पर परिजनों ने उसे तुरंत वापस आने को कहा लेकिन वहां बैंक और एटीएम से कहीं से भी धन उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं। फोन पर तमन्ना त्यागी ने बताया कि वहां का सुपर मार्किट बंद हो गया हैं तथा भोजन सामग्री भी उपलब्ध नहीं हैं। जिसके कारण छात्रों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई हैं। प्रदीप त्यागी ने इस सम्बन्ध मंे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट से फोन पर वार्ता कर कु. तमन्ना त्यागी के साथ ही उत्तराखण्ड के सभी छात्रों की सकुशल वापसी का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार उक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं तथा वहां की सरकार के संपर्क में हैं। शीघ्र ही विशेष फ्लाईट चलाकर सभी छात्रों को सकुशल वापस लाया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय सांसद डॉ. निशंक से भी संपर्क कर छात्रों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने की मांग की।