रुड़की। ( बबलू सैनी )  जहां एक ओर लोग हिन्दू-मुस्लिम को दो संप्रदायों में बांटकर एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार-प्रसार करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो किसी भी आलोचना की परवाह किये बगैर ही गरीब लोगों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाते हैं। इसी प्रकार के एक मामले में

समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने गैर धर्म की बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान दिया, जिसकी चहंुओर प्रशंसा हो रही हैं। बताया गया है कि झबरेड़ा में कश्यप समाज के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी 25 फरवरी को होने वाली हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हैं। जब इसकी सूचना मो. आदिल फरीदी को लगी, तो उन्होंने अपने साथी अजय चौधरी, मो. अरशद, ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ. चंदन शर्मा, चौ. मगन, ऐजाज प्रधान, इंतजार, सुशील वर्मा (सहारनपुर), मुकर्रम, शहनवाज, प्रवीण, प्रवेज से इस बाबत चर्चा की, तो सभी ने खुशी- खुशी शादी में काम आने वाला सभी सामान खरीदा और बेटी के घर भिजवाया। सबसे बड़ी बात यह है कि मो. आदिल फरीदी डिवाईन लाईट चैरिटेबिल ऑफ इण्डिया फाउण्डेशन के डायरेक्टर हैं और इसी के माध्यम से गरीब बेटियों की शादी कराते हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस बहन का कोई भाई नहीं हैं, उसके वह भाई हैं और जिस पिता का कोई सहारा नहीं, वह उसका सहारा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने दर्जनों शादियां गरीब परिवारों की कराई हैं और इस प्रकार का पुण्य कार्य करने से उन्हें दिली सुकून मिलता हैं। साथ ही गरीब परिवार ने भी मो. आदिल फरीदी व उनकी टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस प्रकार की मदद कर उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share