Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा विधानसभा सीट पर बढ़ी भाजपा प्रत्याशी राजपाल बेलडा की मुश्किलें, भारी जन समर्थन मिलने से वीरेंद्र जाती की खिली बाँछे, समर्थकों में भी खुशी का माहौल

झबरेड़ा विधानसभा सीट पर बढ़ी भाजपा प्रत्याशी राजपाल बेलडा की मुश्किलें, भारी जन समर्थन मिलने से वीरेंद्र जाती की खिली बाँछे, समर्थकों में भी खुशी का माहौल

रुड़की। ( अरुण कुमार ) 
झबरेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजपाल बेलडा का चुनाव अभियान थम सा गया है। भाजपा से जुड़े समर्थक अधिकतर वीरेंद्र जाति व बसपा के पक्ष में आन खड़े हुए हैं। बताया गया है कि राजपाल बेलड़ा बाहरी प्रत्याशी है और वीरेंद्र जाती व आदित्य बृजवाल इसी विधानसभा के रहने वाले हैं और स्थानीय होने का दोनों को लाभ मिल रहा है। वीरेंद्र जाती को जिताने के लिए पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व डॉ गौरव चौधरी पूरा जोर लगा रहे हैं। वही चौधरी कुलबीर सिंह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हैं, जबकि पिछले 10 वर्षों से राज्यपाल बेलड़ा कांग्रेस पार्टी से इस सीट पर चुनाव लड़े और वह भाजपा को कोसते रहे और अचानक भाजपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। जनता सब कुछ समझ गई है ओर पढ़ी लिखी भी है और अपना अच्छा बुरा जानती है। कई जगह भाजपा प्रत्याशी राजपाल बेलड़ा को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। चर्चा यह भी है कि भाजपा से नाराजगी का कुछ वोट बैंक अन्य दलों में कन्वर्ट हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा भाजपा ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी। जिसके कारण वह सरकार का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस व बसपा के पक्ष में सोमवार को मतदान करेंगे। जहां एक और कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती को सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है। गुर्जर समाज भी एक राय होकर उनके पक्ष में मतदान करने को आतुर है। वही चौधरी यशवीर सिंह व डॉ. गौरव चौधरी लगातार जनता से संपर्क कर वीरेंद्र जाति को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वीरेंद्र जाती बेहद मिलनसार, ईमानदार और अच्छी छवि के युवा नेता है। जनता को उन पर पूरा भरोसा है कि वह जीतने के बाद जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस चुनाव में राजपाल बेलडा को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही यह भी चर्चा चल रही है कि जिस पार्टी को राजपाल बेलड़ा ने 10 साल तक भला-बुरा कहा, उस पार्टी के समर्थक बेलड़ा को वोट क्यों दें। साथ ही कई अन्य समाज के लोग गुपचुप तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने जा रहे हैं। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि वीरेंद्र जाती झबरेड़ा सीट से भारी मतों से जीतकर देहरादून की पंचायत में भेजे जाएंगे। एक तरफा समर्थन मिलने से वीरेंद्र जाति की बांछें खिली हुई है। वही भाजपा प्रत्याशी को भारी नुकसान होने की संभावना चर्चाओं में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि झबरेड़ा सीट पर ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो 10 मार्च को ही पता चल सकेगा। फिलहाल तो वीरेंद्र जाती सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में चर्चाओं में चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share