Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / निर्दलीय प्रत्याशी नितिन शर्मा का चुनाव “हेलीकॉप्टर” के साथ हवा में उड़ा, ब्राह्मण समाज ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर दिखाया आईना

निर्दलीय प्रत्याशी नितिन शर्मा का चुनाव “हेलीकॉप्टर” के साथ हवा में उड़ा, ब्राह्मण समाज ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर दिखाया आईना

रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूदे नितिन शर्मा का चुनाव हेलीकॉप्टर के साथ हवा में उड़ गया है। क्योंकि नितिन शर्मा हिंदुत्व के नाम पर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन शहरवासी उनका आँकलन सिर्फ एक चुनाव लड़ने की खीज निकालने वाले प्रत्याशी के रूप में कर रहे हैं। उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने से जनता कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। क्योंकि नितिन शर्मा का न तो कोई वजूद है और न ही उनमें एक जनप्रतिनिधि होने की कुव्वत, न ही उनका व्यवहार अच्छा है। उन्होंने दावा किया था कि वह भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए ब्राह्मण समाज के दम पर चुनाव मैदान में कूदेंगे, लेकिन विगत दिवस ब्राह्मण समाज ने जिस तरह से बढ़कर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया, उससे नितिन शर्मा को समाज ने आईना दिखा दिया। क्योंकि नितिन शर्मा के पास राजनीति का कोई खास अनुभव नही है। नितिन शर्मा इन सब में कहीं भी फिट नही बैठते। यही कारण है कि उनके साथ उनके निजी बिहाप पर आने वाले गिने चुने लोग ही उनके साथ चुनाव मैदान में खड़े हैं। जबकि उनके हालत पानी के बुलबुले की तरह है, जो उड़ने से पहले ही फूट जाता है ओर न ही उनका कोई अस्तित्व और ना ही कोई आधार। नितिन शर्मा का चुनाव ऐसा चल रहा है, जो चंद दिनों का है और कल खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share