रुड़की। ( बबलू सैनी )
कलियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का रोड शो कलियर क्षेत्र की जनता में इसलिए चर्चा का विषय बना रहा कि एक तो उनके रोड शो में गाड़ियां यूपी व हरियाणा नंबर की तथा टैक्सी नंबर की शामिल रही, दूसरे उनके इर्द-गिर्द जो भी लोग रहे, उन पर पहले ही गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो विचाराधीन है। जिनके सहारे भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी रोड शो निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराना चाहते थे, लेकिन उनके इस रोड शो का जनता ने उल्टा जवाब देते हुए बता दिया कि ऐसे व्यक्ति को भला कौन वोट देगा, जो अभी से ऐसे आपराधिक श्रेणी में लिप्त लोगों को अपने साथ रखता हो और खुद भी एक शिक्षा माफिया के रूप में जाना जाता हो कुल मिलाकर ऐसी चर्चाओं से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी का रोड शो फ्लॉप नजर आ रहा है। इसमें न तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति नजर आया, न ही पार्टी व संगठन का कोई बड़ा नेता। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मुनीश सैनी मदन कौशिक के खासम-खास लोगों में गिने जाते हैं, लेकिन मदन कोशिक कलियर विधानसभा क्षेत्र के इमली खेड़ा गांव के निवासी हैं, उन्होंने भी एक बार इमली खेड़ा गांव में सभा कर मुनीश सैनी के समर्थन में वोट नहीं मांगी, जिसकी चर्चाएं भी जोरों पर हैं। इसके अलावा जय भगवान सैनी द्वारा भी मुनीश सैनी से किनारा कर लिया गया। क्योंकि मुनीश सैनी के यहां न तो गणमान्य लोगों का सम्मान है और नही पार्टी कार्यकर्ताओं का। यही हाल अन्य सैनी समाज के नेताओं व भाजपा संगठन के जिम्मेदार लोगों का है। भाजपा संगठन ने मुनीश सैनी को टिकट तो दे दिया लेकिन वह उन्हें जीत के मकसद से दिया गया या हार के, यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन हां इतना जरूर तय है कि जिस तरह से उन्हें टिकट देकर संगठन और सरकार द्वारा उनकी अनदेखी की गई। यह वास्तव में मुनीश सैनी और भाजपा दोनों के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि जहां मुस्लिम स्टार प्रचारक को लाना चाहिए था, वहां भाजपा हाईकमान ने उल्टे सैनी समाज के नेता को उतारकर उनके ताबूत में एक और कील ठोकने का काम किया। यदि मदन कौशिक उनके समर्थन में आ जाते तो मुनीश सैनी यहां भारी बहुमत से विजय हासिल कर सकते थे, लेकिन वह शायद ऐसा नहीं चाहते और इसीलिए मुनीश सैनी धीरे-धीरे निचले पायदान पर जा रहे हैं और रही सही कसर उनके साथ घूमने वाले आपराधिक श्रेणी के लोग पूरी कर रहे हैं। जबकि उनको लेकर भी चर्चा जोरों पर है। जनता जगह-जगह नुक्कड़ के दौरान यही चर्चा कर रही है कि भाजपा कहीं तीसरे नंबर पर ना चली जाए।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार