Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कांग्रेस कार्यालय पर विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर दिया पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन, सचिन गुप्ता ने जताया आभार

कांग्रेस कार्यालय पर विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर दिया पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन, सचिन गुप्ता ने जताया आभार

रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
आज सिविल लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया। कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता के संयोजन में आयोजित सभा में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई एवं पटका पहना कर स्वागत किया।


सदस्यता ग्रहण करने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ललित सैनी, भाजपा नेता अमित सैनी, मयंक सैनी, वरिष्ठ नेता संदीप सिंह प्रधान, जय हिंद जय भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कश्यप, श्रीमती सुमन कश्यप, सचिन कश्यप, श्रीमती सुनीता, जसवंत कश्यप, श्रीमती शबनम, श्रीमती मायावती, छोटेलाल शामिल रहे। सदस्यता ग्रहण समारोह में रुड़की ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी सुरेश रोड, सेवा दल राष्ट्रीय सचिव राजबीर रोड, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद कश्यप, प्रदेश सचिव हेमेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव लवी त्यागी, सेवादल प्रदेश महासचिव रितु कंडियाल, एस.सी. विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव रईस अहमद, पंचायत विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष मो मुब्ब्शीर, चंद्रभान स्नेही, सुशील कश्यप, सलमान, अमित सोनकर सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share