झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने सवेदनशील, अति-संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने सैन्ट्रल पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ के समस्त अधिकारी एवं थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ थाना परिसर में चुनाव को लेकर जानकारियां साझा की। इसके बाद थाना झबरेड़ा पुलिस तथा बीएसएफ के अधिकारी श्रीकांत की संयुक्त टीम ने अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च मानकपुर, भलस्वागाज, बिन्दुखडग, फकरेडी, बालूपुर, लाठरदेवा हुण, कुरसेली, बूडपुर नूरपुर, झबरेडी कलां क्षेत्रों से होकर निकाला गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। इन बूथों पर समय समय पर निगरानी रखी जायेगी।