झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा से विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने हक में मतदान की अपील की। जनसंपर्क के दौरान वीरेंद्र जाती ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस जो कहती है वो करती है। अपना व अपने बच्चों के बेहतर कल के लिए कांग्रेस को चुनें। कई गांव के प्रधान भी जाती के पक्ष में आ गये हैं। और उनके समर्थन में आकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
शुक्रवार को झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी वीरेंद्र जाती ने अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के नगला कुबड़ा, लाठरदेवा, पनियाला, पनियाली, हरजौली, तांशीपुर, अकबरपुर झोझा, खाताखेड़ी, नन्हेडा अनंतपुर कमेलपुर, रसूलपुर, सोहलपुर गाड़ा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वीरेंद्र जाती ने क्षेत्र के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही विकास कराने में सक्षम है। भाजपा ने हमेशा वोटों की राजनीति की है। भाजपा लोगों से झूठे वायदे कर सिर्फ सत्ता हथियाने का काम करती है। वीरेंद्र जाती ने कहा कि आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है। प्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस की तरफ उम्मीद की निगाहों से देख रही है। वीरेंद्र जाती ने अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को आप सब कांग्रेस के चुनावी निशान के सामने वाला बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाए। जनसंपर्क के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।