Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / दलित और मुस्लिम के साथ ही सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है आसपा, चंद्रशेखर आजाद ने प्रत्याशी जितेंद्र के समर्थन में निकाला विशाल जुलूस

दलित और मुस्लिम के साथ ही सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है आसपा, चंद्रशेखर आजाद ने प्रत्याशी जितेंद्र के समर्थन में निकाला विशाल जुलूस

झबरेड़ा। ( बबलू सैनी ) राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा कि दलित-मुस्लिम के साथ साथ सभी वर्गों के लोग आसपा को अपने हकों की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी मान कर जुड़ रहे हैं। आसपा किसी के अधिकारों का हनन नही होने देगी। गरीब, मजदूरों व दबे-कुचले लोगो की आवाज को बुलंद करने में आसपा अहम भूमिका निभायेगी। सभी लोग आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने में जी-जान से लगे रहे। लाठरदेवा हूण में आसपा के कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा कि जनता के अधिकारों का हनन नही होने दिया जायेगा। अन्याय के खिलापफ हर तरपफ मुहिम चल रही है। समाज के हर वर्ग के लोगों को आसपा में सम्मान मिल रहा हैं। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जितेंद्र प्रमुख ने कहा कि सभी गावों में लोगो का सहयोग लगातार मिल रहा है। पार्टी की नीति-रीति से लोग रोज जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने ने भाजपा, कांग्रेस व बसपा पर कई आरोप लगाये। इस दौरान संजय, रविन्द्र, भागमल, करन सिंह, प्रधान यशपाल, रविन्द्र कुमार, महक सिंह व दीपक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share