Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / झबरेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ी 22 पेटी देशी शराब की पेटियां, एक आरोपी पकड़ा

झबरेड़ा पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ी 22 पेटी देशी शराब की पेटियां, एक आरोपी पकड़ा

रुड़की। ( बबलू सैनी ) पुलिस उच्चाधिकारियों के द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कोटवाल आलमपुर कच्ची रोड स्थित खंडर के बाहर मोटर साइकिल यूके 17एच 6014 प्लेटिना से अंबर तलब रुड़की निवासी व्यक्ति से एक पेटी देशी शराब पिकनिक ब्रांड बरामद हुई। सघनता से पूछने पर आरोपी ने बताया कि खंडर में मैने शराब छुपा रखी है, जिसको मैं धीरे-धीरे मोटर साइकिल से बेच रहा हूँ। अभियुक्त ने खंडर से और 21 पेटी शराब बरामद कराई। अभियुक्त नैन सिंह पुत्र मदन लाल निवासी अंबर तलाब रुड़की थाना गंगनहर से बरामद देसी शराब पिकनिक ब्रांड 22 पेटी, (प्रत्येक पेटी में 48/48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त द्वारा शराब परिवहन में प्रयुक्त मो.सा. के आधार पर थाना झबरेड़ा पर 130/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई विपिन कुमार, संजय पूनिया, सिपाही रामपाल तोमर, देवेन्द्र, सुंदर, बलदेव, आलम, मोहित खंतवाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share