रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सचिन गुप्ता के कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी द्वारा रुड़की महानगर अध्यक्ष किसान कांग्रेस के पद पर करमजीत सिंह खोखर को नियुक्ति प्रदान करते हुए आशा जताई कि करमजीत सिंह खोखर पूर्व की भांति कांग्रेस पार्टी में निष्ठा व लग्न के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे तथा अपने कार्य क्षेत्र में सक्रिय रहकर महानगर कांग्रेस को दिन दुगनी रात चौगुनी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। करमजीत सिंह खोखर को कांग्रेस पार्टी में लंबे अरसे बाद पिफर से नई जिम्मेदारी मिलने पर सचिन गुप्ता समेत तमाम कांग्रेसियों ने उनका कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और कहा कि वह फिर से नये जोश के साथ पार्टी में काम करेंगे और पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने में अहम भूमिका निभायेंगे। उनके महानगर अध्यक्ष बनने से समर्थकों व समाज के लोगों में खुशी का माहौल हैं।