रुड़की। ( बबलू सैनी )
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख 14 फरवरी नजदीक आती जा रही है, सभी दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं। इसी के साथ आप पार्टी से कलियर के प्रत्याशी शादाब आलम की धड़कने इतनी तेज हो रही हैं कि वह यह भी नहीं देख रहे हैं कि उनके साथ किराई केई भीड़ चल रही है और उसी भीड़ को वह मोहब्बत और अपनी जीत का आधार बता कर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। बेलड़ा गांव में हुई मुलाकात के दौरान शादाब आलम ने बताया कि यह जो काफिला उनके पीछे चल रहा है, यह उनकी मोहब्बत में है, जबकि हकीकत यह है कि यह सब किराये की भीड़ है, क्योंकि उनकी दिहाड़ी ना देने को लेकर भी उनसे कई बार लोगों ने बे तू भी कर दी थी और यही कारण है कि लोग उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। आप प्रत्याशी शादाब आलम चुनाव से बाहर होते जा रहे हैं। यदि उनसे। सांगठनिक तौर पर या उनके घोषणा पत्र को लेकर कोई सवाल किया जाता है, तो उनके दिमाग में एक ही फितूर रहता है कि आखिर उनसे उल्टे सीधे सवाल जवाब क्यों किए जाते हैं और यही उन्हें पसंद नहीं है। वह सिर्फ धनबल के सहारे कलियर की जनता को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। जबकि उन्हें जनता के हित और कल्याण से कोई सरोकार नहीं है। उनका मानना है कि क्षेत्र की भोली भाली जनता को वह बहका लेंगे और वोट हासिल कर लेंगे, लेकिन क्षेत्र की जनता सब जानती है और ऐसे-ऐसे पैराशूट प्रत्याशियों को रोज टेस्ट करने का काम करती है। लेकिन आप प्रत्याशी शादाब आलम अपने गिने-चुने लोगों की मंडली में घिरे हुए जीत के ख्वाब देख रहे है। यही नहीं चुनावी दौर में कोविड-19 और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गाइड लाइन का भी खूब उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में उनकी ओर से किए जा रहे हैं उल्लंघन को लेकर निर्वाचन आयोग भी मूकदर्शक बना हुआ है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार