रुड़की। ( बबलू सैनी ) आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर के कर्मचारी रमेश सैनी की सुपुत्री कु. साक्षी सैनी ने नीट परीक्षा में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में 247वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया हैं। बहन-भाई में सबसे बड़ी कु. साक्षी सैनी ने गत दिवस गर्वनमेंट मैडिकल कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस में प्रवेश लेने के बाद बताया कि दृढ़ संकल्प, मजबूत इच्छाशक्ति व मेहनत के बल पर प्रत्येक छात्र-छात्रा कामयाबी हासिल कर सकता हैं। एक साधारण परिवार में पली-बढ़ी कु. साक्षी सैनी ने बिना किसी कौचिंग के यह सफलता हासिल की हैं। आरएनआई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोेक कुमार रतूड़ी ने कु0 साक्षी सैनी की सफलता पर हर्ष प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति व मुश्किल हालात में भी व्यक्ति अपनी मेहनत व लग्न से कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता हैं। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य ने भी कु. साक्षी सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।