रुड़की। ( बबलू सैनी ) कुछ युवा बेखोफ होकर सेल्फी लेने का काम करते हैं। जो कभी-कभी उनकी जान पर भी भारी पड़ जाता हैं। ऐसा ही एक मामला सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के गंगनहर पर देखने को मिला। जिसमें एक युवक सेल्फी लेते समय नहर में जा गिरा, इस दौरान युवक को नहर में गिरता देखवीर उसे बचाने के लिए दो अन्य युवकों ने छलांग ला दी। युवकों को डूबता देख किसी ने इसकी सूचना सिपाही मॉर्निंग वॉक पर निकले सिपाही युद्धवीर सिंह को दी। जिस पर उक्त सिपाही ने बिना देरी किये डूबते हुये युवकों में से एक की जान बचा ली, जबकि अन्य दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गये। गंगनहर में गिरे युवको में रोहित आहूजा, मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा हैं। जिनमें रोहित आहूजा को तो सिपाही ने बचा लिया, लेकिन मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा का कुछ पता नहीं चल पाया। गंगनहर में डूबे युवकों की तलाश कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम कर रही हैं। तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले बताये गये हैं।
वहीं सिपाही के इस साहसिक कार्य को देखते हुए कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौहान एवं एसएसआई दीपक कुमार, एसआई पोखरियाल की मौजूदगी में सिपाही युद्धवीर सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने कहा कि जिस प्रकार का साहस सिपाही ने दिखाया, वह काबिले तारीपफ हैं। उनके इस साहसिक कार्य की बदौलत ही एक युवक की जान बच गई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share