रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलट का लखनौता चौराहे पर पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज ने हजारों समर्थकों के साथ फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जब उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तभी जनता के काम होंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो गैस सिलेण्डर के दाम 400 रुपये थे, अब 920 रुपये का सिलेण्डर मिल रहा हैं। ऐसे में महिलाओं की रसोई भी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणाएं हवा-हवाई हैं। इनके बहकावे में न आये और कांग्रेस पार्टी समर्थित सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। इस दौरान उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती का प्रचार-प्रसार किया और कहा कि अपने बीच के रहने वाले इस युवा को जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजें। भारी भीड़ देखकर उन्होंने मो. अयाज की पीठ थपथपाई। वहीं चौ. यशवीर सिंह ने भी वीरेन्द्र जाती को जिताने का आहवान किया। वहीं मो. अयाज ने तमाम लोगों से निवेदन किया कि वीरेन्द्र जाती को भारी मतों से जितायें। इस दौरान मो. आदिल फरीदी के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।