रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजस्थान सरकार के कद्दावर गुर्जर नेता सचिन पायलट का शेरपुर खेलमउ गांव में पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी के नेतृत्व में कुलवीर सिंह के आवास पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने सम्मान समारोह में बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती मेरा छोटा भाई हैं और किसान परिवार से ताल्लुक रखता हैं। उसे भारी मतों से जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस गांव का युवा विधायक होगा, वहां की
तस्वीर ही अलग होगी तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, अच्छी सड़के होंगी और जनहितार्थ के काम तेजी के साथ होंगे। उन्होंने तमाम लोगों से आहवान किया कि एकजुट होकर वीरेन्द्र जाती को जिताने का काम करें। अगर आपका कोई काम रुकता हैं, तो मैं उसे कान पकड़कर करा दूंगा। साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। भाजपा को सत्ता से बाहर करने का यह सही समय हैं। इस दौरान पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने सभी लोगों से आहवान किया कि एकजुट होकर वीरेन्द्र जाती को जिताने का काम करें और एक-एक वोट उनके पक्ष में डालें।
वहीं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि वीरेन्द्र जाती एक ईमानदार छवि का प्रत्याशी हैं और विधायक बनने के बाद जनता के काम होंगे। इस दौरान विधायक/प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज, चौ. सेठपाल परमार, मास्टर चन्दन सिंह, पं. हितेष शर्मा, जितेन्द्र पंवार, चौ. बिरम सिंह, श्रीगोपाल नारसन, सुशील पेंगोवाल, जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि व सुखमेन्द्र वाल्मीकि, चौ. अवनीश कुमार, राजबीर चौधरी, राजेन्द्र प्रधान, संजय चौधरी, मो. आदिल फरीदी, ऐजाज प्रधान के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके बाद वह डेलना गांव में चौ. लाहौर सिंह के आवास पर पहंुचे, जहां उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। लेकिन अचानक उन्हें बिना सम्बोधन के ही जाना पड़ा। इस दौरान सभी को चौ. यशवीर सिंह व डॉ. गौरव चौधरी ने सम्बोधित किया और कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जितायें, ऐसी कोई बात नहीं हैं। जब वीरेन्द्र जाती जीत जायेगा, तो पिफर से सचिन पायलट को डेलना में आमंत्रित किया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती, मो. आदिल फरीदी, सपना वाल्मीकि, सुखमेन्द्र वाल्मीकि, अशोक, अमित, कुमार, राजबीर सिंह चौधरी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।