रुड़की। ( बबलू सैनी ) किसान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने रुड़की विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी यशपाल राणा के पक्ष में आसफनगर में डेार-टू-डोर जनसंपर्क किया और जनता से उन्हें जिताने की अपील की। इस दौरान चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि रुड़की की जनता बदलाव का मन बना चुकी हैं और जनता का असीम प्यार यशपाल राणा को मिल रहा हैं। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड फेंकने का यह सही समय हैं। किसी के बहाकवे में न आये और 14 फरवरी को जब वोट डलाने के लिए जायें, तो हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जिताने का काम करें। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी यशपाल राणा ने भी हाथ जोड़कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और कहा कि जीतने के बाद वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। राजनीति में वह पैसा कमाने के लिए नहीं सेवा करने के लिए आये हैं। इस दौरान बड़े बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।