रुड़की। ( बबलू सैनी ) पूर्व मंडी समिति के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. हितेष शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जिताने के लिए डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दारान उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पं. हितेष शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता बदलाव का मन बना चुकी हैं और 10 मार्च को जब परिणाम आयेंगे, तो सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने वीरेन्द्र जाती की कार्यशैली से भी जनता को अवगत कराया। सभी लोगों ने पं. हितेष शर्मा को आश्वासन दिया कि एक-एक वोट वीरेन्द्र जाती के पक्ष में डालकर उन्हें जिताकर देहरादून की पंचायत में भेजेंगे।