रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जिताने के लिए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ऐडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनके अथक प्रयासों से पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को भारतीय किसान यूनियन (अ) ने अपना पूर्ण समर्थन दे दिया। इस सम्बन्ध में एक कार्यक्रम यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार के आवास पर आयोजित किया गया, जहां उन्होंने
वीरेन्द्र जाती व डॉ. गौरव चौधरी का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही कहा कि यूनियन द्वारा अपना पूर्ण समर्थन वीरेन्द्र जाती को दिया गया हैं और भाकियू (अ) के सभी पदाधिकारी और सदस्य वीरेन्द्र जाती को चुनाव जिताने के लिए गांव-गांव व घर-घर जायेंगे। साथ ही उन्होनंे आशा व्यक्त की कि भविष्य में वीरेन्द्र जाती विधायक बनकर किसानों के हितों के लिए कार्य करेंगे तथा किसानों की आवाज उत्तराखण्ड विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। इस दौरान डॉ. गौरव चौधरी ने सुभाष नंबरदार और उनकी कार्यकारिणी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि भाकियू (अ) यूनियन चौ. सुभाष नंबरदार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में पुरजोर तरीके से किसानों की आवाज उठा रही हैं और जो उम्मीद उन्होंने वीरेन्द्र जाती पर जताई हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरने का काम करेंगे। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज, मो. आदिल फरीदी के साथ ही बड़ी संख्या में किसान संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।