रुड़की। ( बबलू सैनी )
पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक टीम गठित की गई। टीम को रात्रि के समय सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की गाड़ी में देसी शराब लाई जा रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सफेद रंग की कार को रोका गया, तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसको टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरि शंकर उर्फ छोटू को 3,072 पव्वे देसी शराब पिकनिक (कुल 64 पेटी) परिवहन करते हुए हुए गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 118 /22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को आज ही मा न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल महेश जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, सिपाही कुलानंद, पंकज शर्मा, निर्मल रामगढ़, जसवीर, कृष्णा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share