Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने की प्लास्टिक को तेजी से तोड़ने व प्रदूषण को नष्ट करने वाले एंजाइम्स की पहचान

आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने की प्लास्टिक को तेजी से तोड़ने व प्रदूषण को नष्ट करने वाले एंजाइम्स की पहचान

रुड़की। ( बबलू सैनी )
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की के शोधकर्ताओं ने 3D स्ट्रक्चर के एक ऐसे बैक्टीरियल एंजाइम की खोज की है, जो प्लास्टिक को तेज़ी से ब्रेक डाउन करने में सहायता करता है। यह खोज प्रोफेसर प्रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आईआईटी रुड़की के बायोसाइंसेस और बायोइंजीनियरिंग विभाग के पांच अन्य सहयोगियों द्वारा की गई। इस टीम ने उन सभी एंजाइम्स की खोज की, जो थैलेट और टेरेफ्थैलेट से कॉमामोनस स्टेटोस्टेरॉन, एक तरह का माइक्रोव KF1, जो प्लास्टिक्स और प्लास्टिसाइज़र्स को तेज़ी से डिग्रेट करेगा, जिन्हें गैर- बायोडिग्रेडेबल माना जाता है। आईआईटी रुड़की के बायो साइंसेस और बायो इंजीनियरिंग के प्रोफेसर प्रविंद्र कुमार ने अवगत करवाया कि ” सारे संसार में प्लास्टिक से हो रहा प्रदूषण एक ज्वलंत विषय है, हाल ही में एंजाइम डिग्रेडींग पॉलीथिलीन, टेरेफ्थैलेट, जो कि एक तरह का प्लास्टिक है, को टेरेफ्थैलेट (TPA) में बदलने से इस समस्या के समाधान की उम्मीद बंधी है। गत दशक में हुए अनुसंधान से ये खोज हुई है कि टेरेफ्थैलेट डाइऑक्साइडजिनेस (TPDO) को (TPA) का एंजाइमेटिक डिग्रेडेशन करके कुछ ग्राम नेगेटिव और ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया बनते हैं। इसलिए इसके आधार पर अनुसंधानकर्ता टीम सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि (TPDO) का क्रिस्टल स्ट्रक्चर कॉमामोनस स्टेटोस्टेरॉन KF1 है और यह निष्कर्ष निकाला गया कि यह एंजाइम गैर बायो डिग्रेडेबल को भी डिग्रेड करने में भी सहायक हो सकता है”। थैलेट, ऐसा पदार्थ है जो कि जीवित वस्तुओं में एंडोक्राइन सिस्टम को रोकता है और प्लास्टिक में जो पोटेंशियल कार्सीनोजन पाया जाता है, वह अनेक प्रकार के बैक्टीरिया से डिग्रेड होता है। यह डिग्रेडेशन थैलेट डाइऑक्सीजिनेस (PDO), जो कि एक रीस्क ऑक्सीजिनेस (RO) है, जो डायहाइड्रोएक्सीलेशन के रिएक्शन को बढ़ाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share