रुड़की। (।बबलू सैनी ) रुड़की शहर के प्रसिद्ध विनय विशाल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल घई ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 6 फरवरी को अस्पताल में हड्डियों का निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।
डॉ. विशाल घई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विनय विशाल हॉस्पिटल में आगामी 6 फरवरी को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होने जा रहा हैं। जिसमें हड्डियों के जोड़ों का दर्द या किसी के घुटने बदले जाने हैं आदि के विशेषज्ञ अस्पताल में ही उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि 15वें दिन हड्डियों की बीमारी से परेशान मरीजों का बेहतर ढंग से ईलाज किया जायेगा। इसके लिए एक अस्पताल के चिकित्सकों की टीम बनाई गई हैं। वहीं डॉ. विनीत ने बताया कि हम हड्डियों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्या का निदान कर पायेंगे। एक्सीडेंटल केस हो या फिर क्रोमा केस हो, जोड़ों का दर्द हो या घुटने बदलने हो या फिर कुल्हे बदले हों, चिकित्सकों की टीम इन सभी समस्याओं का बेहतर ढंग से ईलाज कर पायेगी। उन्होंने बताया कि रुड़की शहर में यह पहली बार हो रहा है कि जब इतने बड़े स्केल पर हड्डियों से जुड़े समस्याओं के निराकरण हेतू सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलेगा। साथ ही बताया कि चिकित्सकों के इस पैनल में 18 से 20 चिकित्सक शामिल किये गये हैं। जबकि ऐसे मरीजों को सिर्फ दिल्ली या मु.नगर आदि शहरों का ही रुख करना पड़ता था। साथ ही बताया कि आयुष्मान कार्ड पर भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार