रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश पंवार ने आज ग्राम बूडपुर जट्ट में वॉलीबाल टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनकी हौंसलाफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को खेलों में रुचि रखनी चाहिए ताकि वह गलत आदतों से बचे रहे। खेलों को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलेगा इण्डिया तो बढ़ेगा इण्डिया के साथ युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नई-नई योजनाओं की सरकार ने सौगात दी। खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए भाजपा आर्थिक मदद के स्वरुप धनराशि देगी ताकि किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी का आगे बढ़ने के लिए खेलने का सपना न टूटे। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री भी खिलाड़ियों को कई मौकों पर पुरुस्कृत कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नारसन क्षेत्र भी खिलाड़ियों की प्रतिभाओं से भरा हुआ हें, लेकिन कहीं न कहीं पैसे की कमी के कारण खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते। यदि जनता मुझे जिताकर विधानसभा में भेजती हैं, तो मैं नारसन क्षेत्र में एक स्टेडियम बनवाने का काम करूंगा और इस क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी पैसों की कमी से खेल को नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर सुशील राठी, सोनू धीमान, अरूण लोहान, योगेश, चौधरी, सरफराज, महक सिंह पंवार, अनीस अहमद के अलावा खिलाड़ी सुबोध, विकास, टीटू, आकाश, अरूण, नकुल, सुमित, अमन, अंशु आदि मौजूद रहे।