रुड़की। ( बबलू सैनी ) विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। इसे देखते हुए कुछ चापलूस किस्म के लोग नेताओं की वीडियो क्लिपिंग में फेरबदल कर उनके चुनाव को प्रभावित करने का षड़यंत्र रच रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला कलियर विधानसभा क्षेत्र मंे सामने आया। बताया गया है कि कलियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर समारोह का अयोजन किया गया था। जिसमंे प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुये। इस दौरान बड़े नेताओं के साथ ही मुनीश सैनी ने भी अपना भाषण दिया और क्षेत्र की जनता को देवतुल्य बताते हुए सम्बोधित कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के हालात से भी जनता को रुबरू कराया और कहा कि यहां विकास को आज तक भी तरजीह नहीं दी गई। आपका आशीर्वाद मिला और मेरी जीत हुई, तो निश्चित रुप से इस क्षेत्र मं विकास की गंगा बहाउंगा। बताया गया है कि इसकी वीडियो क्लिपिंग भी बनाई गई, जिसमें साजिशकर्ता ने गलत ढंग से शब्दों को एडिट कर वायरल कर दिया ताकि मुनीश सैनी की छवि को जनता में खराब किया जा सके। वहीं मुनीश सैनी ने इसका पूरी तरह खंडन किया और कहा कि उनके चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड़यंत्र रचा जा रहा हैं। ऐसे लोग अपने मकसद मंे कभी कामयाब नहीं होंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास किसी प्रकार का कोर्ट से कोई नोटिस नहीं आया हैं। इसकी भी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कलियर क्षेत्र की जनता पढ़ी लिखी हैं और इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह 14 फरवरी को कमल के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मेरे हाथों को मजबूती प्रदान करेगी।