रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आज झबरेड़ा के शिव चौक के निकट पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आज भाजपा की सरकार प्रदेश और देश दोनों जगह हैं, लेकिन महंगाई और टैक्स बिना झिझक बढ़ाये जा रहे हैं। इससे आम जनता की कमर टूट रही हैं और उनके आर्थिक हालात भी ठीक नहीं हैं। यही कारण है कि गैस सिलेण्डर, डीजल-पेट्रोल के
मूल्यों का ग्राफ बढ़ा। उन्होंने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाकर इस महंगाई से छुटकारा पा सकती हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती के पक्ष में लोगों से वोट की भी अपील की। साथ ही कहा कि उन्हें तीन-तीन विधानसभाओं की जिम्मेदारी हाईकमान द्वारा सौंपी गई हैं। यदि ऐसे में कोई भी विधानसभा सीट हार गये, तो यह बड़े चौधरी साहब का हाईकमान की नजरों में अपमान होगा। इसलिए सभी को भारी मतों से वीरेन्द्र जाती को विजयी बनाकर देहरादून की पंचायत में भेजना हैं और यहां की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना हैं।
वहीं पूर्व चेयरमैन डॉ. गौरव चौधरी ने झबरेड़ा की जनता से अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती को जिताना जरूरी है और कोई भी व्यक्ति हिंदू-मुस्लिम की राजनीति में ना फंसे और सर्व समाज के साथ मिलकर भाई वीरेन्द्र जाती को जिताने का काम करें। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती ने क्षेत्र की जनता और अतिथियों का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज जो प्यार और आशीर्वाद क्षेत्र की जनता ने उन्हें दिया हैं, वह उसके हमेशा आभारी रहेंगे और चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जो भी छोटी-बड़ी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद के कारण ही पार्टी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके लिए अब आप सभी लोग 14 फरवरी को पंजे के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर उनके हाथों को मजबूती प्रदान करें। ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके।
वही कार्यक्रम में देर से पहुंचे मंगलौर से पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने भी सर्व समाज के लोगों से वीरेन्द्र जाती के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही कहा कि उन्होंने पांच साल प्रदेश की जनता के पक्ष में आवाज उठाई, लेकिन प्रदेश की गंूगी-बहरी सरकार ने इन मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं की। यही कारण रहा कि आज भी ग्रामीण घाड़ क्षेत्र विकास से कोसों दूर हैं, जिसका उद्धार कांग्रेस सरकार में ही हो सकता हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा, मो. आदिल फरीदी, ऐजाज प्रधान, राहुल कुमार इब्राहिमपुर, संजय कुमार, मनीष कुमार आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।