रुड़की। ( बबलू सैनी )
जैसे-जैसे चुनावी चर्चा आगे बढ़ रही है। ऐसे में जनता के बीच तरह-तरह के चुनावी मंथन भी खूब चल रहे हैं। इसके साथ ही लोग प्रत्याशियों की यह भी चुटकी ले रहे हैं कि फलाने को इतने वोट मिलेंगे या तय है, लेकिन इनमें सबसे दिलचस्प बात यह रही कि आप पार्टी से चुनाव मैदान में आए नरेश प्रिंस सब्बरवाल को लेकर जब पूछा गया कि वह कितने वोट ले पाएंगे, तो एक दुकानदार ने तपाक से कह दिया कि उसको तो अपने घर के वोट भी नहीं मिलेंगे। आप भी कहां उसका जिक्र कर बैठे। वास्तव में यह बात हैरान करने वाली है कि क्या ऐसे भी प्रत्याशी है, जिन्हें परिवार से वोट मिलना मुश्किल होगा। यह वास्तव में एक हास्यास्पद किस्सा जरूर हो सकता है, लेकिन अगर यह वास्तव में सच हुआ तो नरेश प्रिंस सब्बरवाल के लिए यह घर में ही एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। यदि ऐसे में वह अपने घर की ही वोट न ले पाए, तो जनता से वोट लेना उनके लिए इससे भी ज्यादा कठिन होगा। जिस प्रकार प्रत्याशी एक दूसरे के गढ़ में सेंधमारी कर अपने वोट बटोरने में लगे हुए हैं, कहीं ऐसा ना हो कि कोई अन्य प्रत्याशी नरेश प्रिंस सब्बरवाल के घर में ही सेंधमारी कर वोट बटोर ले जाए और बेचारे प्रिंस यह नजारा देखते रहे। कुल मिलाकर नरेश प्रिंस सब्बरवाल का चुनावी गर्मी में प्रचार तो ठंडा हो ही गया है, तो लोग भी उनके नाम की खूब चटकिया ले रहे हैं।
वहीं रुड़की शहर में यह चर्चा भी जोरों पर चल रही है कि प्रिंस सब्बरवाल इस बार विधायक जरूर बनने वाले है, इसके लिए वह देवबंद वाले बाबा से आशीर्वाद जो लेकर आये हैं। चर्चित बातों में यह भी सामने आया है कि, जो आशीर्वाद उक्त बाबा ( मौलवी ) से ले लेता है, उसकी नैया जरूर पार लगती है। क्योंकि प्रिंस सब्बरवाल का आप पार्टी से टिकट होना भी उक्त बाबा की ही देन बताया जा रहा है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार