रुड़की। (भूपेंद्र सिंह )
रुड़की विधानसभा से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे नितिन शर्मा उर्फ़ नितिन भैया के द्वारा आज भगवा वस्त्रों में नामांकन दाखिल कर दिया गया। नामांकन दाखिल करने से पहले नितिन शर्मा के द्वारा पंचशील मंदिर पहुंचकर देवी माँ का आशीर्वाद लिया गया, जिसके बाद रोशनाबाद में नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के बाद नितिन शर्मा फिर से पंचशील मंदिर पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने चुनावी अभियान की शुरुआत करने से पहले एक बार फिर से देवी माँ का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद मंदिर में ही पुरोहित समाज के द्वारा उन्हें चुनाव के लिए समर्थन दे दिया गया। इस दौरान नितिन शर्मा ने कहा कि शहर की जनता को अनपढ़ बताने वालो को शहर की शिक्षित जनता सबक सिखाने जा रही है।
ज्ञात रहे कि नितिन शर्मा शहर में एक हिंदूवादी नेता के रुप मे जाने जाते हैं, जो लम्बे समय से विश्व हिन्दू परिषद् में कार्य कर रहे थे और भाजपा में राजनीति करते थे। उनके द्वारा रूडकी विधानसभा से टिकट की मांग की जा रही थी, लेकिन भाजपा के द्वारा उनको टिकट नहीं दिया गया। जिससे नितिन शर्मा और उनके समर्थक नाराज हो गए। जिसके बाद नितिन शर्मा ने अपने समर्थको से बातचीत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। आज नितिन शर्मा ने निर्दलीय ही नामांकन भी कर दिया, जिसके बाद पंचशील मंदिर में उन्होंने देवी माँ का आशीर्वाद लिया। जहाँ पर पुरोहितो ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया। नितिन शर्मा ने बातचीत में बताया की कुछ लोगो में चर्चा है की नितिन शर्मा को मना लिया जाएगा, तो में यहाँ पर साफ़ कर देना चाहता हूँ की नितिन शर्मा ने अपने जीवन में जो भी संकल्प लिया है, वो कभी भी उससे पीछे नहीं हटे और चुनाव लड़ना हमारा विजय संकल्प है, जिसे शहर की जनता पूरा करने जा रही है।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार