रुड़की। ( बबलू सैनी )
झबरेड़ा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को एक अवैध तमंचे व दो अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें 25 जनवरी को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 473/21 धारा 379/411 भादवी में वांछित अभियुक्त कर्मेंद्र उर्फ दीपक उर्फ चंपक पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम थिथकी कोतवाली मंगलौर को चेकिंग के दौरान मय एक तमंचा अवैध व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जो करीब तीन माह से फरार चल रहा था। अभियुक्त से सघनता से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों, जो की पूर्व से जेल में है के साथ झबरेड़ा, मंगलौर, गंगनहर क्षेत्र में मोबाइल टावरों में चोरी करना बताया। अभियुक्त की निशादेही पर थाना झबरेड़ा के मुoअoसo 473/21 धारा 379/411 से संबंधित मोबाइल टावर की 2 बैटरी बरामद की गई। अभियुक्त से और पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कर्मेंद्र उर्फ दीपक उर्फ चंपक पुत्र चंद्रभान निवासी थीथकी थाना मंगलोर हरिद्वार बताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई हाकम सिंह, सिपाही संदीप रावत, मुकेश, नूर आलम आदि शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार